Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा विमान हादसा टल गया है।मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के स्टेट प्लेन में जैसे ही रनवे को टच किया वैसे ही प्लेन उछल गया। प्लेन को जब दो झटके लगे तो पायलट ने वापस प्लेन को टेक ऑफ कर लिया।
घटना कोरबा के बालको एयर स्ट्रिप की है। इस विमान में वित्त मंत्री ओपी चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव के साथ ही अन्य नेता मौजूद थे।
गुरुवार की दोपहर ढाई बजे कि यह घटना है। विमान में सवार भाजपा के नेता और प्रदेश सरकार में मंत्री पूर्व सांसद दिवंगत डॉ. बंशीलाल महतो की पत्नी के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने कोरबा गए थे। इस दौरान यह घटना हुई।
खराब रनवे पर मंत्रियों ने जताई नाराजगी (Chhattisgarh News)
इस घटना के बाद मंत्रीदओपी चौधरी ने एयर स्ट्रिप का निरीक्षण किया और रनवे को उबड़-खाबड़ देखकर नाराज हुए। उन्होंने कलेक्टर और एसपी से बालको प्रशासन के खिलाफ एफआईआर कराने के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा कि यह पहली बार नहीं है, जब बालको के एयर स्ट्रिप पर इस तरह घटना हुई हो। इससे पहले 2022 में तत्कालीन डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के साथ इसी तरह की घटना हुई थी।
Also Read:Agricultural News: देसी जुगाड़ से पता करें खाद असली हैं या नकली, फसलों को नहीं होगा कोई नुकसान