CIBIL Score New Rule: लोन लेने से पहले जान ले CIBIL स्कोर से जुड़ा नया नियम, वरना पड़ सकते हैं मुश्किल में, लगाना पड़ सकता है बैंक का चक्कर

Jyoti Mishra
3 Min Read
CIBIL Score New Rule

CIBIL Score New Rule:  अक्सर हमें लोन की जरूरत पड़ती है और जब हम बैंक में लोन लेने जाते हैं तो सिविल स्कोर हमारे लिए बहुत मायने रखता है. सिबिल स्कोर को लेकर रिजर्व बैंक आफ इंडिया के द्वारा एक बहुत ही जरूरी नियम बनाया गया है और इस नियम के अनुसार अब ग्राहक क्रेडिट स्कोर हर 15 दिन के बाद अपडेट होगा.

आसान भाषा में कहे तो इसके लिए अब आपको अपना सिविल स्कोर बेहतर रखना जरूरी है. इस नियम को 1 जनवरी 2025 से लागू कर दिया जाएगा और इसको लेकर  आदेश जारी हो गया है. इस नियम के अनुसार अगर एक बार आपका सिबिल स्कोर खराब हो जाता है तो अगली बार आपको कभी भी लोन नहीं मिलेगा.

 

किन लोगों पर होगा इसका असर? (CIBIL Score New Rule)

जो लोग समय पर लोन नहीं चुके हैं या फिर अपना ईएमआई चुकाना भूल जाते हैं उन लोगों के ऊपर इसका असर देखने को मिलेगा और उनका क्रेडिट स्कोर गिर जाएगा. इसके वजह से अगली बार उन्हें लोन लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

 अब हर 15 दिन पर अपडेट होगा सिविल स्कोर 

 नए नियम के अनुसार अब ग्राहकों का सिबिल स्कोर हर 15 दिन पर अपडेट कर दिया जाएगा.RBI ने कहा है कि बैंक और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस अब क्रेडिट स्कोर को जल्द से जल्द अपडेट करें. खुद आरबीआई गवर्नर ने हाल ही में इसकी घोषणा की है और कहा है कि हर 15 दिन में क्रेडिट डेटा को अपडेट किया जाएगा.

log

 

किस तारीख को होगा डेटा अपडेट? (CIBIL Score New Rule)

 

ग्राहकों का सिबिल स्कोर हर महीने की 15 तारीख और महीने के अंत में अपडेट किया जा सकता है. अगर क्रेडिट इंस्टीट्यूशंस  और क्रेडिट इंफॉर्मेशन कंपनियां चाहे तो वह अपने हिसाब से भी कोई निश्चित तारीखें भी तय कर सकती हैं, जिसके तहत हर 15 दिन में डेटा अपडेट किया जा सके. क्रेडिट इंस्टीट्यूशंस  को ग्राहक की क्रेडिट इंफॉर्मेशन हर महीने CIC को देना अनिवार्य होता है.

Also Read:Good News: आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, कंपनियों को देना होगा निर्धारित वेतन और सुविधाएं, जारी हुआ आदेश

Share This Article
Follow:
पिछले 4 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ी हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया हैं। मैं होशंगाबाद मीडिया, बिहार वॉइस, झारखंड खबरी, दैनिक सत्ता, यूपी लाइव न्यूज़ आदि वेबसाइटो पर खबर लिखने का अनुभव प्राप्त किया है। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगों के बीच सटीक और सरल भाषा में खबरें पहुंचाने का रहा है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *