CLAT 2025 Registration: लॉ क्षेत्र में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए हर साल कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट लिया जाता है। 2025 में एडमिशन के लिए कंसोर्सियम आफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की तरफ से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है इसके साथ ही एग्जामिनेशन की तारीख के बारे में भी जानकारी दी गई है। अधिसूचना के अनुसार CLAT 2025 के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 15 जुलाई 2024 से शुरू हो जाएगी।
5 साल के लिए इंटीग्रेटेड लॉ डिग्री एवं 1 साल के पीजी प्रोग्राम LLM करने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थी आवेदन शुरू होते ही ऑनलाइन ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं और फॉर्म भरने की लास्ट डेट 15 अक्टूबर 2024 है।
क्या है पात्रता (CLAT 2025 Registration)
CLAT के 5 साल के डिग्री को हासिल करने के लिए आपको इंटरमीडिएट में काम से कम 45% अंकों से पास होना जरूरी है क्योंकि 45% अंकों से पास होने के बाद ही आप इस एग्जाम में बैठ सकते हैं।
ALSO READ:Betul News: आरएसके के करोड़ों के निर्माण पर गंभीर प्रश्रचिन्ह, जिम्मेदार नहीं करा रहे जांच
एप्लीकेशन फीस
आवेदन पत्र भरने के साथ निर्धारित शुल्क जमा करना आवश्यक है तभी आपका फॉर्म स्वीकार किया जाएगा। जनरल एवं ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 4000 रुपये और एससी/ एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 3500 रुपये का भुगतान करना होगा।
2 दिसंबर को आयोजित होगा एग्जाम
क्लैट 2025 एडमिशन टेस्ट का आयोजन 2 दिसंबर को एक शिफ्ट में करवाया जाएगा। परीक्षा की टाइमिंग दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक रहेगी। परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन माध्यम से किया जाएगा।