Gold-Silver Price: आप अगर सोना चांदी खरीदने वाले हैं तो आपको सोना चांदी का ताजा रेट पता होना चाहिए। आज 18 जुलाई को सोने के रेट में तेजी देखने को मिल रही है वहीं चांदी का रेट कम हुआ है। आज 24 कैरेट सोना 74000 प्रति 10 ग्राम के पास पहुंच गया है वहीं चांदी 91 हजार प्रति किलो से अधिक है।
तीन-चार दिनों से लगातार सोने चांदी के रेट में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार मंगलवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 7339 प्रति 10 ग्राम था जो आज गुरुवार की सुबह महंगा होकर 74065 पर पहुंच गया।
इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार मंगलवार के साथ 24 कैरेट का शुद्ध सोना 73339 रुपए प्रति 10 ग्राम था जो आज गुरुवार को महंगा होकर 74065 रुपये पहुंच गया। 17 जुलाई को सराफा बाजार मोहर्रम के वजह से बंद था।
सोने-चांदी का लेटेस्ट भाव (Gold-Silver Price)
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 73339 74065 726 रुपये मंहगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 73045 73768 723 रुपये मंहगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 67179 67844 665 रुपये मंहगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 55004 55549 545 रुपये मंहगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 42903 43328 425 रुपये मंहगा
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 92014 91614 400 रुपये किलो सस्ती
मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव (Gold-Silver Price)
आप अगर सोना चांदी का रेट आसानी से जानना चाहते हैं तो आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के माध्यम से आपको सोना चांदी का ताजा रेट बता दिया जाएगा।