Gold Silver Price Today, 28 August: आज 28 अगस्त को सोने के रेट में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. आज बुधवार को सोने का रेट बढ़ गया है जो कि पिछले कुछ दिनों से कम हो रहा था. इस महीने सोने के रेट में लगभग चार परसेंट का उछाल देखने को मिला है. ग्लोबल मार्केट में भी सोने की रेट बढ़ी हुई दिखी.
सर्राफा बाजार में चमका सोना (Gold Silver Price Today, 28 August)
कर्नाटक की की राजधानी बेंगलुरु में आज सराफा बाजार में 22 कैरेट सोने का रेट 6715 रुपए और 24 कैरेट सोने का रेट 7325 प्रति ग्राम है.22 कैरेट सोने का रेट ₹210 की मजबूती के साथ 67150 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. 100 ग्राम का रेट 2100 रुपए उछाल के साथ 671500 के भाव पर पहुंच गया है.
24 कैरेट वाला सोना 100 ग्राम 732500 रुपए के भाव पर बिक रहा है. 18 कैरेट सोने का भाव भी 170 रुपए की मजबूती के साथ 54940 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. 100 ग्राम का रेट भी 1700 रुपए महंगा हो गया है, जोकि 549400 रुपए पर पहुंच गया है.
चेन्नई – आज 22 कैरेट सोने की कीमत ₹ 6,715 प्रति ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत ₹ 7,325 प्रति ग्राम है.
इंदौर – आज 22 कैरेट सोने की कीमत ₹ 6,720 प्रति ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत ₹ 7,330 प्रति ग्राम है.
लखनऊ – आज 22 कैरेट सोने की कीमत ₹ 6,730 प्रति ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत ₹ 7,340 प्रति ग्राम है.
नई दिल्ली (Gold Silver Price Today, 28 August) – आज 22 कैरेट सोने की कीमत ₹ 6,730 प्रति ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत ₹ 7,340 प्रति ग्राम है.
बात अगर चांदी की करें तो आज चांदी का रेट स्थिर दिख रहा है और चांदी के रेट में किसी भी तरह का कोई उतार-चढ़ाव नहीं हुआ है.आज चांदी 85000 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है.