Gold-Silver Rate: शादी सीजन चल रहा है ऐसे में लोग बड़े पैमाने पर सोने चांदी की खरीदारी करते हैं. आप अगर सोने के गहने खरीदने वाले हैं तो आपको सोने के ताजा रेट के बारे में जानकारी होना जरूरी है. आज सोने के रेट में ₹150 की बढ़ोतरी हुई है वहीं चांदी के रेट में ₹200 की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.
सोने चांदी का ताजा भाव क्या हैं? (Gold-Silver Rate)
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज के रिपोर्ट के अनुसार 5 अगस्त की वायदा डिलीवरी वाला सोना 134 रुपए के उछाल के बाद 73605 रुपए 10 ग्राम पर व्यापार कर रहा है वहीं दूसरी तरफ 4 अक्टूबर की वायदा डिलीवरी वाला सोना 135 रुपए बढ़कर 73992 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है.
इसके पहले सोमवार को 5 अगस्त की फ्यूचर डिलीवरी वाला सोना 73471 रुपए के रेट पर बंद हुआ था जबकि चार अक्टूबर के फ्यूचर डिलीवरी वाला सोना 73857 रुपए प्रति किलो के रेट पर बंद हुआ था. आज सोने चांदी के रेट बढ़ोतरी देखने को मिल रही है जिससे आम लोगों की परेशानी बढ़ी है.
चांदी हुई महंगी
वहीं, चांदी की बात करें तो, MCX पर 5 सितंबर की वायदा डिलीवरी वाली चांदी 318 रुपये बढ़कर 92890/kg के भाव पर व्यापार कर रही है, जबकि 5 दिसंबर की वायदा डिलीवरी वाली चांदी 290 रुपये उछाल के बाद 95536/kg के रेट पर ट्रेड कर रही है.