Khiladi Protsahan Yojana – मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है जिसका सीधा लाभ जनता को दिया जा रहा है। मध्य प्रदेश कल्याणकारी विभाग के द्वारा खिलाड़ियों को लेकर कई तरह की योजनाएं चलाई जाती है जिससे कि खिलाड़ियों को आर्थिक रूप से प्रोत्साहन मिलता है।
मध्य प्रदेश सरकार की कोशिश रहती है कि हर वर्ग के युवा खेल में भाग ले सके और इसके लिए सरकार कई तरह की योजनाएं भी चलती है। मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा खिलाड़ियों के लिए प्रोत्साहन राशि योजना चलाई जा रही है ताकि खिलाड़ी हर क्षेत्र में आगे बढ़ सके और खेलों में भाग ले सके।
आवेदन प्रक्रिया (MP Khiladi Protsahan Yojana )
आधिकारिक वेबसाइट cmhelpline.mp.gov.in
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत श्रमिक परिवार के बच्चों को खेल प्रतियोगिता में चयनित होने पर ₹10,000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। मध्य प्रदेश सरकार ने इस योजना की शुरुआत अलग-अलग श्रेणियां में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए किया है ताकि खिलाड़ी प्रोत्साहित हो सके और हर क्षेत्र में आगे बढ़ सके।
MP Khiladi Protsahan Yojana 2024
श्रमिक वर्ग में आने वाले बच्चों को इस योजना के अंतर्गत प्रोत्साहित किया जाता है और खेल में आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन राशि प्रदान किया जाता है।
इसके लिए सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि के रूप में ₹10,000 खिलाड़ियों को प्रदान किए जाते हैं। इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा अलग-अलग श्रेणियां में प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। विभिन्न स्तर पर खेलों में विजेता होने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाता है।
मध्य प्रदेश खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा खिलाड़ियों को अलग-अलग श्रेणियां में प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली प्रोत्साहन राशियों की श्रेणियां निम्न प्रकार हैं।
स्तर श्रेणी A (चयन) श्रेणी B (चयन)
जिला स्तर 10,000/- रुपए 5,000/- रुपए
संभाग स्तर 25,000/- रुपए 15,000/- रुपए
राज्य स्तर 50,000/- रुपए 30,000/- रुपए
MP Khiladi Protsahan Yojana Benefits
इस योजना का लाभ श्रमिक परिवार के बच्चों को खेल में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए दिया जाता है।
इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा विजेता बच्चों को प्रोत्साहन राशि के रूप में ₹10,000 की राशि प्रदान की जाती है।
इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा अलग-अलग श्रेणियां में विजेता को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है जिसमें जिला स्तर, संभाग स्तर एवं राज्य स्तर
शामिल है।
MP Khiladi Protsahan
Yojana Eligibility
इस योजना का लाभ केवल मध्य प्रदेश के मूल निवासी खिलाड़ी को प्रदान किया जाएगा।
मध्य प्रदेश सरकार मध्य प्रदेश खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत केवल श्रमिक परिवार के बच्चों को ही प्रोत्साहन राशि प्रदान करेगी।
MP Khiladi Protsahan Yojana Documents
आधार कार्ड
पैन कार्ड
श्रमिक कार्ड
पंजीयन कार्ड की फोटो कॉपी
पासपोर्ट साइज फोटो
मोबाइल नंबर
मूल निवासी प्रमाण पत्र
Also Read:Rajasthan Bakri Palan Yojana: बकरी पालन के लिए सरकार दे रही है 5 लाख का लोन, जाने कैसे करें अप्लाई
MP Khiladi Protsahan Yojana Registration
आप अगर ऑफलाइन माध्यम से इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको एक फॉर्म भरना होगा और उसे फॉर्म को पंचायत कार्यालय में जाकर जमा करना होगा, आवेदन फार्म में मांगी गई सभी जानकारी को देना होगा और इससे जुड़े सभी जरूरी दस्तावेजों को संलग्न करना होगा। अभी संवेदन फॉर्म को जनपद पंचायत कार्यालय के खेल विभाग से जुड़े अधिकारी के पास जाकर जमा करना होगा।