MP: मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा यहां के बच्चों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जाती है जिसके द्वारा बच्चे आगे बढ़ पाते हैं। सरकार के द्वारा रुक जाना नहीं योजना चलाया जाता है जिसकी मदद से जो बच्चे 10वीं और 12वीं परीक्षा में फेल हो जाते हैं उन्हें दूसरा मौका दिया जाता है। इस योजना का लाभ उठाकर वह बच्चे इस साल एग्जाम दे पाते हैं और अपनी पढ़ाई पूरी कर पाते हैं। तो आईए जानते हैं क्या है रुक जाना नहीं योजना…..
Ruk Jana Nahi Yojana एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करे?
इस योजना के अंतर्गत आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा और होम पेज खोलने होगा।
इस होम पेज पर आपको Admit Card का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पगला पेज खुल जायेगा।
इस पेज पर आपको पूछी गयी सभी जानकारी भरनी होगी सभी जानकारी भरने के बाद आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा। फिर आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
इन डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत
आधार कार्ड
जो 10 वीं में फेल हुए है उनकी 10 वीं फेल मार्कशीट
जो 12 वीं में फेल हुए है उनकी 12 वीं फेल मार्कशीट
निवास प्रमाण पत्र
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो
Ruk Jana Nahi Form Fees 2024
Subject 10th के लिए BLP Card/PWD 12th के लिए BPL Card/PWD
1 Subject 605 Rs. 415 Rs. 730 Rs. 500 Rs.
2 Subject 1210 Rs. 835 Rs. 1460 Rs. 960 Rs.
3 Subject 1500 Rs. 1010 Rs. 1710 Rs. 1110 Rs.
4 Subject 1760 Rs. 1160 Rs. 1960 Rs. 1260 Rs.
5 Subject 2010 Rs. 1310 Rs. 2210 Rs. 1410 Rs.
6 Subject 2060 Rs. 1360 Rs. – –
ऊपर दी गई फीस के अलावा आवेदकों को 25 रूपये एमपी ऑनलाइन पोर्टल शुल्क देना होता है।
इस योजना के अंतर्गत आपको मध्य प्रदेश के सिलेबस के अनुसार सिलेबस पढ़ना है और इसी के अनुसार आपको परीक्षा देना है। इस शानदार योजना के अंतर्गत आपको सरकार हर तरह से मदद करेगी।
रुक जाना नहीं योजना 2024 में आवेदन करने की प्रक्रिया (MP)
रुक जाना नहीं का फॉर्म भरने के लिए आप सबसे पहले मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल की ऑफिसियल वेबसाइट www.mpsos.nic.in खोलें, फिर इस लिंक https://mpsos.mponline.gov.in/app/#/rjny/rjnyform पर जाइये।इस लिंक पर क्लिक करने से एक नया पेज ओपन होगा, इस पेज पर आपको
रुक जाना नहीं योजना का एप्लीकेशन फॉर्म का लिंक दिखाई देगा, इस लिंक पर आपको क्लिक करना है। इस लिंक पर क्लिक करने से एक नया पेज खुलेगा।