Ladli Bahan Yojana: मध्य प्रदेश सरकार ने लाडली बहनों को रक्षाबंधन से पहले बड़ा तोहफा दिया है. सावन के महीने में लाडली बहनों को 1250 की जगह ₹1500 दिए जाएंगे. कैबिनेट बैठक में से यह मोहन यादव ने इसकी घोषणा की और मोहन सरकार इस महीने 1 करोड़ से ज्यादा लाडली बहनों को ₹1500 देगी.
रक्षाबंधन पर सरकार ने दिया बहनों को तोहफा (Ladli Bahana Yojana)
आपको बता दे मध्य प्रदेश में रक्षाबंधन पर लाडली बहन योजना के लाभार्थी बहनों को ₹250 अधिक दिए जाते हैं. पिछले रक्षाबंधन पर तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी घोषणा की थी और बाद में इस राशि को स्थाई कर दी गई थी. इसके बाद लाडली बहनों को 1250 रुपए मिलने लगे थे.
इस दिन खाते में आएगा 1500 रुपए
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस परंपरा को कायम रखा और राशि को बढ़ा दिया है. सावन के महीने में ₹250 अधिक आएंगे और या राशि 1 अगस्त को महिलाओं के खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी. लाडली बहनों को सावन के महीने में बड़ा तोहफा दिया गया है ताकि रक्षाबंधन के अवसर पर वह अपनी खरीदारी कर सके. 5 मार्च 2023 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा इस योजना की शुरुआत की गई थी.
सभी जनप्रतिनिधि बहनों से बंधवाएंगे राखी (Ladli Bahana Yojana)
कैबिनेट की बैठक में सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि भारतीय संस्कृति में सावन माह का विशेष महत्व है। सावन माह में प्रत्येक लाडली बहन के खाते में आने वाली एक तारीख को 250 रुपए अंतरित किए जाएंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री डॉ यादव ने जनप्रतिनिधियों से रक्षाबंधन के पर्व पर सावन माह में अपने-अपने क्षेत्र की बहनों से राखी बंधवाने का आव्हान भी किया। वहीं लाड़ली बहनों को प्रतिमाह जारी होने वाले 1250 रुपए पूर्वानुसार उनके खाते में जारी किए जाएंगे।