Ladli Bahna Yojana Update : बैतूल जिले के भैंसदेही में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कार्यक्रम में मंच से लाड़ली बहना योजना को लेकर बड़ा ऐलान किया है। इससे सरकार का इस योजना पर नजरिया साफ हो गया है। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान भैंसदेही विकासखंड को कई सौगात भी दी। उन्हें यहां पर 51 फीट की राखी भी बांधी गई। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भैंसदेही में आदिवासी संस्कृति का अध्ययन केंद्र खोलने की घोषणा की है।
यहां सरकारी कालेज का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गंजन सिंह कोरकू के नाम से किए जाने का भी ऐलान किया गया है। मुख्यमंत्री ने भैंसदेही या भीमपुर में 100 बेड के सिविल अस्पताल खोले जाने की भी घोषणा की है।संविदा कर्मचारियों को किया जाएगा परमानेंट, सरकार ने लिया बड़ा फैसला
Ladli Bahna Yojana Update : लाड़ली बहना पर किया बड़ा ऐलान
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंच से कहा कि बंगाल में हिंदुओं पर हमले हो रहे है। कांग्रेस ने इनकी चिंता नहीं की, उन्हें गाजा की चिंता है। इस आक्रमण पर किसी कांग्रेसी ने एक शब्द नहीं कहा। उन्हें सिर्फ वोट की चिंता है।
इसके बाद उन्होंने कहा कि सरकार हर व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए होती है, इसलिए जनहितैषी योजनाएं चलाई जा रही हैं। बहनों को रुपए देने का लोग विरोध करते हैं, लेकिन यह कभी बंद नहीं होगा। तुम्हारी पार्टी बंद हो जाएगी, लेकिन योजनाएं बंद नहीं होगीं। इससे साफ समझ में आता है कि सरकार लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahna Yojana Update) को बंद नहीं करेगी और आगे भी मप्र की महिलाओं को इस योजना में पैसा मिलता रहेगा। MP CM Transfer Money for Sanitary Pads: मुख्यमंत्री मोहन यादव का लाडली छात्राओं को तोहफा, खाते में भेजे 300-300 रुपए, भारत का पहला राज्य बना मप्र