Ladli Behna Awas Yojana: मध्य प्रदेश के राज्य सरकार राज्य की लाडली बहनों को कई तरह की सौगात दे रही है। लाडली बहन योजना के अंतर्गत सरकार हर महीने लाडली बहनों को 1250 रुपए देती है। रक्षाबंधन के अवसर पर लाडली बहनों को 250 रुपए अधिक दिए गए थे।
लाडली बहनों को गैस सिलेंडर भी मात्र 450 रुपए में दिए जा रहे हैं और इसके साथ ही लाडली बहन योजना के विस्तार करते हुए महिलाओं को पक्का मकान देने के लिए भी लाडली बहना आवास योजना की शुरुआत की गई है। लेकिन लाडली बहन आवास योजना में वृत्त विभाग के तरफ से अड़ंगा लगा दिया गया है।
लाडली बहन आवास योजना पर वित्त विभाग ने लगाई पाबंदी (Ladli Behna Awas Yojana)
वित्त विभाग ने प्रदेश में चल रही 102 योजनाओं में भुगतान के लिए मंजूरी अनिवार्य कर दी है। वित्त विभाग के तरफ से 23 अगस्त को जारी जिन योजनाओं पर पाबंदी लगाई गई थी उसमें से लाडली लक्ष्मी योजना के साथ थी लाडली बहन आवास योजना भी है। मध्य प्रदेश की माली हालत बहुत खराब है जिसको देखते हुए कई विभागों और योजनाओं में खर्च की लिमिट तय की गई है।
वित्त विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 की बाकी अवधि के लिए बजट आवंटन और खर्च की कार्ययोजना के संबंध में नए दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। ये निर्देश इस साल अगस्त से लेकर अगले साल मार्च माह तक असरकारक रहेंगे।
वित्त विभाग में बढ़ते खर्चों पर अंकुश लगाने के लिए यह बड़ा कदम उठाया है। राज्य सरकार के विभागीय अधिकारियों को बिना आदेश के खर्च न करने का सख्त आदेश दिया गया है।ग्रमीण विकास विभाग की मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना भी उन 102 योजनाओं में शामिल है जिनमें भुगतान में मंजूरी अनिवार्य की गई है।