LPG Price Hike: आज से महंगा हुआ गैस सिलेंडर, जेब पर पड़ेगा असर, इतने बड़े दाम

Jyoti Mishra
3 Min Read
LPG Price Hike

IMG 20240811 WA0037

 

LPG Price Hike: महीना के पहले दिन ही आज एलपीजी गैस सिलेंडर के रेट में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के द्वारा एलपीजी गैस सिलेंडर के रेट में बढ़ोतरी कर दी गई है. हालांकि यह बढ़ोतरी कमर्शियल गैस सिलेंडर के कीमतों में किया गया है घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत अभी भी सेम है. आज दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर 39 रुपए तक महंगा हो गया है.

IOCL के ऑफिसियल वेबसाइट के अनुसार दिल्ली से मुंबई तक आज कमर्शियल गैस सिलेंडर के रेट में बढ़ोतरी हुई है. आज 1 सितंबर 2024 को सुबह 6:00 बजे गैस सिलेंडर का ताजा रेट जारी किया गया जिसमें 19 किलो वाला एलपीजी गैस सिलेंडर 1652 रुपए से बढ़कर 1691 रुपए पहुंच गया.कोलकाता में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 1764.50 रुपये से बढ़ाकर अब 1802.50 रुपये कर दिया गया है.

राजधानी दिल्ली में प्रति सिलेंडर 39 रुपये की बढ़ोतरी की गई है और कोलकाता में 38 रुपये महंगा कॉमर्शियल गैस सिलेंडर हो गया है. अगस्त में महीने में जिस दर पर आप ये सिलेंडर ले रहे थे उससे ज्यादा कीमत अब आपको चुकानी होगी. मुंबई में 19 किलो वाले इस सिलेंडर की कीमत 1644 रुपये हो गई है, जो अगस्त में 7 रुपये बढ़कर 1605 रुपये की गई थी. चेन्नई में भी एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़े नजर आ रहे हैं, यहां पर 1817 रुपये में मिलने वाला कॉर्मशियल सिलेंडर अब 1855 रुपये का हो चुका है.

घरेलू सिलेंडर के दाम क्या बढ़े हैं? (LPG Price Hike)

जहां 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा किया गया है. वहीं ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने लंबे समय से घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. केंद्र सरकार की ओर से महिला दिवस पर बड़ी राहत दी गई थी. मार्च के महीने में सरकार ने Domestic LPG Cylinder के दाम 100 रुपये तक कम किए थे.

Also Read:MP News: मध्य प्रदेश के पुराने और जर्जर मकानों पर चलेगा बुलडोजर, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश, जाने पूरी खबर

Share This Article
Follow:
पिछले 4 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ी हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया हैं। मैं होशंगाबाद मीडिया, बिहार वॉइस, झारखंड खबरी, दैनिक सत्ता, यूपी लाइव न्यूज़ आदि वेबसाइटो पर खबर लिखने का अनुभव प्राप्त किया है। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगों के बीच सटीक और सरल भाषा में खबरें पहुंचाने का रहा है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *