Mango Juice Making Video: फैक्ट्री में कैसे बनता मैंगो ज्यूस, Video देख बोल उठेंगे ना बाबा ना…

Jyoti Mishra
3 Min Read
Mango Juice Making Video:

IMG 20240811 WA0037

Mango Juice Making Video: लगभग सभी लोगों को मैंगो जूस पसंद आता है.घर में के मौसम में लोग बड़े पैमाने पर मैंगो जूस का सेवन करते हैं और भारत के हर घर में इसे पिया जाता है. हालांकि गर्मियों के मौसम में तो लोग इसे घर में खुद ही बनाकर पीते हैं. लेकिन आजकल लोग मैंगो जूस स्टॉक में रखते हैं और पूरे साल बेचते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस बोतल में बंद जूस को आप मैंगो जूस समझ कर पी रहे हैं वह कुछ और है.

आज के समय में सोशल मीडिया में कई वीडियो वायरल होते हैं जिसे देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे वीडियो भी वायरस होते हैं जिसे देखने के बाद आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा.

वायरल हो रहा है मैंगो जूस का वीडियो (Mango Juice Making Video) 

क्रिएटर ने जूस प्रोसेसिंग प्लांट का एक चौंकाने वाला वीडियो शेयर किया. क्लिप में एक पीले रंग के लिक्विड को बड़ी सी मिक्सर में डाला जाता है. फिर इसमें लाल और आरेंज फूड कलर, चीनी की चाशनी और दूसरे केमिकल्स के साथ मिलाया जाता है. फिर इसको प्लास्टिक पेपर पैकेट की बोतलों में कैन किया जाता है. और लास्ट में इस सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया जाता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by YOUR BROWN ASMR (@yourbrownasmr)

सोशल मीडिया पर जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ इसे देखकर लोग हैरान रह गए और लोगों ने कहा कि सच में ऐसे मैंगो जूस बनाया जाता है तो हम कभी भी मांगो जूस का सेवन नहीं करेंगे.

लोग जमकर कर रहे हैं कमेंट (Mango Juice Making Video)

एक यूजर ने कमेंट किया, “मैं सोशल मीडिया के लिए भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं. मैंने बहुत सी ऐसी चीजों की लालसा या पीना बंद कर दिया है जो स्वादिष्ट लगती हैं. कोई भी पैकेट वाला जूस या ड्रिंक लेना मैने बंद कर दिया है. मैं नल का पानी, स्पार्कलिंग वॉटर, व्हिस्की या वाइन पीता हूं. भगवान सोशल मीडिया को आशीर्वाद दें. मैंने कुछ वाकई डरावनी चीजें देखी हैं.”

“एक यूजर ने पूछा, आम का गूदा कहाँ है?”

किसी और ने कहा, “आम के अलावा, सब कुछ है.”

एक और कमेंट में लिखा था, “धीमा जहर…और सरकार उनके पीछे है.”

“मैं इस वीडियो की वजह से अब स्टोर से जूस नहीं खरीद रहा हूँ,” एक यूजर ने लिखा.

Also Read:MP News: एमपी के युवाओं के लिए खुशखबरी, राज्य में निकलने वाली है सरकारी नौकरी की बंपर वैकेंसी, देखें डिटेल्स 

Share This Article
Follow:
पिछले 4 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ी हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया हैं। मैं होशंगाबाद मीडिया, बिहार वॉइस, झारखंड खबरी, दैनिक सत्ता, यूपी लाइव न्यूज़ आदि वेबसाइटो पर खबर लिखने का अनुभव प्राप्त किया है। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगों के बीच सटीक और सरल भाषा में खबरें पहुंचाने का रहा है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *