MP janmashtami Holiday: मध्य प्रदेश में इस साल का जन्माष्टमी बेहद खास होने वाला है। राज्य के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आदेश पर पूरे प्रदेश में शासकीय रूप से भगवान कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया जाएगा। इसको लेकर आदेश जारी किया जा चुका है और डॉक्टर मोहन यादव ने राज्य के लोगों को जन्माष्टमी की बधाई भी दी है।
मुख्यमंत्री ने राज्य के लोगों को दिया जन्माष्टमी की बधाई (MP janmashtami Holiday)
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्य के लोगों को जन्माष्टमी के त्यौहार की बधाई दी है। डॉ मोहन यादव ने कहा कि -“जन्माष्टमी की सभी को बधाई। धूमधाम से यह त्यौहार मनाया जाएगा और हर घर में कन्हैया हो और हर घर में मैया यशोदा हो।हमारी सद्भावना इसी में निहित है, और प्रदेश में औद्योगिक निवेश के मामले में मध्य प्रदेश देश में पहले नंबर का राज्य बने, ऐसी हमारी प्रार्थना है।”
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में जन्माष्टमी पर्व का आयोजन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई और मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अब प्रदेश के सभी जिलों में भगवान श्री कृष्ण के मंदिर की साफ सफाई की जा रही है और विस्तृत कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।निर्देशों के अनुसार, भगवान श्री कृष्ण की मित्रता, शिक्षा, और उनके जीवन दर्शन पर आधारित विषयों पर व्याख्यान कार्यक्रम के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
शासकीय और अशासकीय कॉलेजों तथा स्कूलों में भी सांस्कृतिक आयोजन किए जाएंगे। जन्माष्टमी पर्व और इससे जुड़े विशेष आयोजनों को लेकर मध्य प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव द्वारा विस्तृत निर्देश जारी किए गए हैं।