MP News: मध्य प्रदेश के पुराने सभी मकानों पर बुलडोजर चलाया जाएगा और इस संबंध में अधिकारियों को सर्व आदेश जारी कर दिया गया है। राज्य सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में गांव के पुराने जर्जर मकान की सूची बनाने और उसे ढहाने का आदेश जारी किया है।
राज्य में अभी तक नगरीय इलाकों में पुराने मकान की सूची बनाई जाती है लेकिन गांव के पुराने मकान का सर्वे अब शुरू किया जाएगा। गांव के पुराने और जर्जर मकानों को गिरा दिया जाएगा और राज्य के गांवो में पहली बार ऐसी कार्रवाई होगी।
सागर में जर्जर दीवार गिरने से नौ बच्चों की हुई थी मौत (MP News)
कुछ महीने पहले ही सागर जिले के शाहपुर में जर्जर दीवार गिरने से मलबे में कई बच्चे दब गए और नौ बच्चों की मौत हो गई। यहां दीवार गिरने से बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई थी उसके बाद सरकार ने आदेश जारी किया कि गांव में जर्जर मकान केन दीवाल आदि को गिरा दिया जाएगा।
प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने जनहानि या पशुहानि की आशंका को ध्यान में रखते हुए ऐसे हादसे रोकने के लिए निकायों की तरह गांवों के भी जर्जर पुराने भवनों को ढूंढकर ढहाने की तैयारी शुरु की है। मध्य प्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के उप सचिव राकेश खसरे ने इस संबंध में प्रदेश के सभी जिला पंचायत के सीईओ के साथ कलेक्टरों को भी पत्र जारी कर दिया है। इस पत्र में लिखा गया है कि जर्जर दीवार जर्जर भवन कुआं आदि का सर्वे करके 15 दिनों में कार्रवाई की जाए।