MP Tourist Place: देश दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जो अलग-अलग जगह पर घूमना चाहते हैं लेकिन पैसों की कमी के वजह से वह घूम नहीं पाते हैं। आप अगर कम बजट में कहीं घूमना चाहते हैं और महंगाई के बीच यह पॉसिबल नहीं हो रहा है तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की है। आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताएंगे जहां आप 5000 से ₹7000 खर्च करके आसानी से घूम सकते हैं। यह खूबसूरत जगह मध्य प्रदेश में है जो कि कम बजट वाले टूरिस्ट पैलेस में शामिल है।
बेहद खूबसूरत है मध्य प्रदेश का ओरछा (MP Tourist Place)
मध्य प्रदेश का ओरछा बेहद खूबसूरत और शांत जगह में से एक है।वैसे तो यह जगह बहुत छोटी है लेकिन पर्यटकों को यह जगह बेहद पसंद आती है और यहां पर हर साल घूमने के लिए लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं।आपको बता दे की ओरछा को रामराजा सरकार की नगरी के नाम से भी जाना जाता है और यह देखने में बेहद खूबसूरत और शांत है।
इंदौर से 90 किलोमीटर दूर मांडू भी है बेहद खूबसूरत
इंदौर शहर से सिर्फ 90 किमी दूर मांडू एक अद्भुत जगह है। अगर आप इतिहास प्रेमी हैं तो यहां आपके लिए कई ऐतिहासिक स्मारक उपलब्ध हैं। जिसके पीछे की कहानी भी बेहद रोमांचक है. यहां घूमने के लिए जेब में सिर्फ दो से पांच हजार रुपये ही काफी हैं। मांडू में आपकी यात्रा को यादगार बनाने के लिए आपके पास हिंडोला पैलेस, जहाज पैलेस, होशंग शाह का मकबरा, जामा मस्जिद, बाज बहादुर का महल, चंपा बावली और अशरफी पैलेस जैसे कई विकल्प हैं।
मध्य प्रदेश का चंदेरी भी है बेहद खूबसूरत (MP Tourist Place)
चंदेरी नाम सुनकर चंदेरी साड़ियों की याद आती है तो हम आपको बता दें कि चंदेरी साड़ी मध्य प्रदेश के चंदेरी नामक स्थान की खासियत है। लेकिन ये जगह सिर्फ साड़ियों के लिए ही मशहूर नहीं है, यहां देखने के लिए और भी बहुत कुछ है। चंदेरी को सवजो नगर भी कहा जाता है। चंदेरी में आप किला, बादल महल, जामा मस्जिद, कटी घाटी, रामनगर महल, कौशक महल, राजा रानी महल और चंदेरी संग्रहालय देख सकते हैं।