MP Weather Alert: मध्य प्रदेश के कई जिलों में आज झमाझम बारिश होने वाली है. मौसम विभाग ने इंदौर भोपाल समेत 45 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी. राज्य में स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव हो गया है जिस वजह से कुछ दिनों तक पूरे प्रदेश में भारी बारिश होने वाली है. बारिश होने की वजह से इंदौर के सभी सरकारी ऑर्गेनाइजेशन स्कूलों में आज छुट्टी घोषित की गई है.
MP के 23 जिलों में ऑरेंज अलर्ट (MP Weather Alert)
राज्य के 23 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.इन जिलों में श्योपुर, शिवपुरी, गुना, राजगढ़, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, आगर-मालवा, शाजापुर, इंदौर, सीहोर, देवास, खरगोन, बड़वानी, झाबुआ, धार, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी और बालाघाट जिले शामिल हैं.
यलो अलर्ट जारी (MP Weather Alert)
इसके अलावा मौसम विभाग ने शनिवार को भोपाल, ग्वालियर, नीमच, अलीराजपुर, खंडवा, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, खंडवा, नरसिंहपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, पन्ना, मैहर, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला और जबलपुर में तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है.
इंदौर में स्कूल-आंगनबाड़ी की छुट्टी
इंदौर में शुक्रवार की दोपहर से भारी बारिश हो रही है और पूरे जिले में 3 इंच पानी गिरा है. इंदौर में जगह-जगह पानी भर गया है जिसके वजह से यातायात प्रभावित हुई है और अब भारी बारिश का अलर्ट देखते हुए शनिवार को राज्य के सरकारी और निजी स्कूलों के साथ आंगनवाड़ी में भी छुट्टी कर दी गई है.