MP Weather Alert: मध्य प्रदेश में मानसून का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव हो गया है जिसके वजह से दो दिनों से कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है.इंदौर में भारी बारिश होने से लोगों की परेशानियां बढ़ने लगी है और अभी तक कई डेमो के गेट खोल दिए गए हैं. इसी बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से मध्य प्रदेश में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है.
MP के इन जिलों में आज रेड अलर्ट (MP Weather Alert)
मौसम विभाग ने आज उज्जैन, देवास, इंदौर, रतलाम, झाबुआ, धार, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन में रेड अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में अत्याधिक भारी बारिश होने की संभावना है.
MP में ऑरेंज अलर्ट (MP Weather Alert)
मौसम विभाग ने आज मंदसौर, आगर-मालवा, शाजापुर, सीहोर, खंडवा में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
यलो अलर्ट
आज भोपाल, राजगढ़, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, गुना, शिवपुरी, श्योपुर, दतिया, छतरपुर, पन्ना, सतना, कटनी, उमरिया, रीवा, छिंदवाड़ा में तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है.
जारी रहेगी तेज बारिश
मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश में बारिश का एक स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव हुआ है जिसकी वजह से राज्य में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश हो सकती है. राज्य में 27 अगस्त तक स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव रहेगा इसके वजह से तूफानी बारिश होती रहेगी.
खोले गए डैमों के गेट
मध्य प्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी है. शनिवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, अनूपपुर, उमरिया और बड़वानी समेत 21 जिलों में तेज बारिश हुई. तेज बारिश के कारण कई नदियां-नाले उफान पर हैं. मंदिर और घाट डूबे हुए हैं.
उमरिया में जोहिला डैम के 4 गेट खोले गए, नर्मदापुरम में तवा डैम के 3 गेट खोले गए, केरवा डैम के 4 गेट खोले गए, भोपाल में भदभदा डैम के 2 गेट खोले गए, कलियासोत डैम का एक गेट खोला गया, बालाघाट में राजीव सागर डैम के दो गेट समेत कई जगहों पर बांध के गेट खोले गए. लगातार बारिश के कारण आज कई जगहों पर स्थिति भयावह हो सकती है. इस बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस और प्रशासन की टीम अलर्ट है.