MP Weather Alert: मध्य प्रदेश में एक बार फिर से झमाझम बारिश का दौर शुरू होने वाला है। सावन का महीना खत्म हो चुका है और भादो के महीने में भी अच्छी बारिश हो रही है। मौसम विभाग में आज कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है और इसके साथ ही एक नया स्ट्रांग सिस्टम भी एक्टिव होने वाला है जिससे पूरे मध्य प्रदेश में तूफानी बारिश होगी।
MP में मौसम विभाग का अलर्ट (MP Weather Alert)
मौसम विभाग ने आज 27 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।आज शुक्रवार को ग्वालियर, मुरैना, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, बड़वानी, इंदौर, रायसेन, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट, मंडला, छतरपुर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर और शहडोल में तेज बारिश हो सकती है.
अगले 4 दिनों तक तेज बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार अगले 4 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। ₹24 और 25 अगस्त को भोपाल इंदौर में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है वहीं 31 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
लबालब भरे ताल-तलैया (MP Weather Alert)
मध्य प्रदेश में लगातार अच्छी बारिश होने के कारण प्रदेश डैम और तालाब लबालब भरे हुए हैं. कई जिलों में कुछ इलाके जलमग्न हैं और लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
बारिश का दौर जारी
मध्य प्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी है. बुधवार को इंदौर, उज्जैन, दमोह, सागर, इंदौर, छिंदवाड़ा, इटारसी, आगर-मालवा, विदिशा, शाजापुर समेत कई जिलों में अच्छी बारिश हुई।
Also Read:MP NEWS: RTO जाने की नहीं है जरूरत, ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं ड्राइविंग लाइसेंस, जानें कैसे