MP Weather Alert: मध्य प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है और बारिश होने की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.आज उज्जैन इंदौर सहित 24 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. लगातार होने वाली बारिश के वजह से मध्य प्रदेश में परेशानी काफी ज्यादा बढ़ गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक, इंदौर, अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, धार, झाबुआ, खंडवा, उज्जैन, देवास, आगर-मालवा, शाजापुर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, नर्मदापुरम्, हरदा बैतूल, सागर और छिंदवाड़ा में आफत की बारिश होगी. प्रदेश में हो रही लगातार तेज बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं. बांधों का जलस्तर भी बढ़ गया है. कई जगह बाढ़ जैसे हालात के बीच भोपाल स्थित स्टेट कमांड सेंटर में बनाया गया है. कमांड सेंटर से मध्य प्रदेश के सभी जिलों में निगरानी रखी जा रही है.
इन जिलों में होगी आज भारी बारिश (MP Weather Alert)
शाजापुर में 28 जुलाई तक हुई जोरदार बारिश के बाद शहर के सभी बस्तियों में पानी भर गया है और कई दुकानों और घरों में बारिश के वजह से परेशानी हो रही है. राज्य में भारी बारिश होने से हाहाकार मचा हुआ है और आधी रात तक लोग 28 जुलाई को पानी निकलते रहे.
बैतूल में नदी-नाले उफान पर (MP Weather Alert)
बैतूल में भारी बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. इस बीच हर साल की तरह एक बार फिर लापरवाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं. ताज़ा मामला भीमपुर ब्लॉक के दामजीपुरा से सामने आया है. यहां खंडवा ,बुरहानपुर और महाराष्ट्र को जोड़ने वाले स्टेट हाईवे पर गाडाघाट नदी की वजह से पुलिया जलमग्न हो गई. इससे यहां ट्रैफिक जाम हो गया. उफनती नदी पुलिया के ऊपर से बह रही थी.