MP Weather Alert: मध्य प्रदेश में भारी बारिश के वजह से काफी ज्यादा नुकसान हो रहा है। मौसम विभाग से मेरी जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के रायसेन में 2.4 इंच बारिश रिकार्ड की गई है. आज भी मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. बारिश के वजह से एक बार फिर से लोगों की परेशानी बढ़ सकती है.
सीधी में 1.9 इंच, भोपाल में 1.6 इंच, नर्मदापुरम जिले के पचमढ़ी में 1.4 इंच, सतना में 1.7 इंच, टीकमगढ़ में 1 इंच बारिश हुई। धार, रतलाम, शिवपुरी, छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, खजुराहो, मंडला, रीवा, सागर, सिवनी, उमरिया, मलाजखंड, गुना, ग्वालियर, नर्मदापुरम, इंदौर, खंडवा में भी कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई।
आज यहां भारी बारिश का अलर्ट (MP Weather Alert)
आज शुक्रवार को रीवा, सागर, भोपाल,जबलपुर, शहडोल, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी होने की चेतावनी जारी की गई है। मध्य प्रदेश के जबलपुर में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
प्रदेश के जलाशय लबालब (MP Weather Alert)
भोपाल का कोलार डेम
जलस्तर पहुंचा- 458.93 मीटर
क्षमता – 462.2 मीटर
भोपाल का कलियासोत डैम
जल स्तर पहुंचा- 502.98 मीटर
क्षमता- 505.67 मीटर
खंडवा का ओंकारेश्वर डैम
जलस्तर पहुंचा- 194.82 मीटर
क्षमता- 196.6 मीटर
राजगढ़ का मोहनपुरा डैम
जलस्तर पहुंचा- 395.7 मीटर
क्षमता- 398 मीटर
विदिशा का संजयसागर डैम
जल स्तर पहुंचा- 446.45 मीटर
क्षमता- 448.2 मीटर
नर्मदा पुरम का तवा डैम
जल स्तर पहुंचा- 352.8 मीटर
क्षमता- 355.4 मीटर
जबलपुर का बरगी डैम
जल स्तर पहुंचा- 419.5 मीटर
क्षमता- 422.76 मीटर
मध्यप्रदेश में मानसून की एंट्री के बाद से ही झमाझम बारिश का दौर जारी है। राजधानी भोपाल में मंगलवार को हल्की बारिश देखने को मिली। वहीं ग्वालियर, उज्जैन सहित कई जिलों में भारी बारिश हुई। इधर, भोपाल के कलियासोत डैम के दो गेट खोले गए हैं। मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
Also Read:Trending News: मरने से पहले क्या देखते हैं लोग? अमेरिकी नर्स ने किया ऐसा खुलासा, हैरान रह गई दुनिया
इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी (MP Weather Alert)
मौसम विभाग के अनुसार, रायसेन, राजगढ़, नर्मदापुरम, डिंडोरी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, दमोह, पांढुर्णा जिलों में भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं भोपाल, विदिशा, सिहोर, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, नरसिंहपुर, पन्ना, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर जिलों में हल्की बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने का अनुमान है।