PM Swanidhi Yojana: हर इंसान का सपना होता है कि वह खुद का बिजनेस करें और अपने परिवार को अच्छी जिंदगी दे.हालाकी बिजनेस शुरू करना इतना आसान नहीं होता है इसके लिए काफी पैसों की जरूरत होती है. आज के समय में केंद्र और राज्य सरकार कई तरह की योजनाएं चल रही है जिसके अंतर्गत लोगों को सहायता मिलता है.
केंद्र सरकार के द्वारा पीएम सम्मन निधि योजना चलाई जा रही है जिसको 2020 में लॉन्च किया गया. पीएम सम्मन निधि योजना के अंतर्गत बिजनेस स्टार्ट करने में मदद मिलता है. यह एक शानदार योजना है.
पीएम स्वनिधि योजना क्या है?
2020 में जब कोरोना महामारी आया था उसे समय लॉकडाउन लग गया था और उस समय छोटे व्यवसाय पर काफी असर पड़ा था. कई लोगों के छोटे-छोटे व्यवसाय लगभग बंद हो गए थे और उसके बाद पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना की शुरुआत की गई.
बिना कुछ गिरवी रखें मिलता है लोन (PM Swanidhi Yojana)
इस योजना के अंतर्गत आपको जमानत के तौर पर कुछ भी गिरवी रखने की जरूरत नहीं है. इसके अंतर्गत ₹50000 लोन मिलते हैं और इस पेज से आप अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं.
Also Read:Aahar Anudan Yojana: मध्य प्रदेश के इन महिलाओं को हर महीने मिलेंगे ₹1500, जाने कैसे करें आवेदन
जाने कौन उठा सकता है इस योजना का लाभ (PM Swanidhi Yojana)
शहरी इलाकों में रहने वाले वो स्ट्रीट वेंडर या छोटे दुकानदार इस योजना के तहत लोन हासिल कर सकते हैं, जो 24 मार्च 2020 या इससे पहले से अपना व्यवसाय कर रहे हैं। योजना का फायदा लेने के लिए वेंडर के पास शहरी स्थानीय निकाय का वेंडिंग सर्टिफिकेट होना चाहिए. ऐसे वेंडर जिनकी सर्वे में पहचान हुई है, लेकिन उनके पास वेंडिंग सर्टिफिकेट नहीं है, वे भी प्रोविजनल सर्टिफिकेट के जरिए योजना का लाभ उठा सकते हैं.