PMAY-2.0 : आप अगर अपना घर खरीदना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है। प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर एक बड़ा खबर सामने आ रहा है और इस खबर के अनुसार पीएम आवास योजना 2.0 में अब कुछ शहरी परिवार को शहर में मकान बनाने के लिए सब्सिडी दी जाएगी.
योजना के अंतर्गत इतने करोड़ मकानो को मिली मंजूरी ( PMAY-2.0 )
आपको बता दे शुक्रवार 9 अगस्त को दिल्ली में हुए कैबिनेट के फैसले में पीएम आवास योजना के अंतर्गत कई नई घोषणाएं की गई। इसके अनुसार 3 करोड नए घरों को मंजूरी दी गई जिस पर सरकार 360000 करोड रुपए खर्च करने वाली है। सूत्रों की माने तो कैबिनेट ने घर की जरूरत पूरी करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 योजना को मंजूरी दिया है और इसमें 3.7 लाख करोड रुपए की लागत से शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में तीन करोड़ नए मकान बनाए जाएंगे।
शहरी क्षेत्र में बनाए जाएंगे इतनी घर (PMAY-2.0)
आपको बता दे क्या अभी नेट में पीएम आवास योजना में 2 करोड़ घर ग्रामीण क्षेत्र में और एक करोड़ घर शहरी क्षेत्र में बनाने का फैसला किया है। इसके माध्यम से 5 वर्ष में एक लाख शहरी गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी।
जानें किसे मिलेगा इसका लाभ (PM Awas Yojana 2.0)
इस योजना के अनुसार EWS/LIG/मिडिल इनकम ग्रुप के हिसाब से सेगमेंट बनाए गए हैं। इसमें ऐसे संबंधित परिवार जिनके पास पूरे देश में कहीं भी कोई पक्का घर नहीं है, वे PMAY-U 2.0 के तहत घर खरीदने या निर्माण कराने के पात्र हैं।
आय के अनुसार मिलेगा घर (PM Awas Yojana 2.0)
योजना के तहत EWS में ऐसे लोग मकान ले सकते हैं जिनकी वार्षिक आय 3 लाख रुपए तक है। LIG में वे परिवार आते हैं जिनकी वार्षिक आय 3 लाख रुपए से 6 लाख रुपए तक है। जबकि MIG में वे परिवार आएंगे जिनकी वार्षिक आय 6 लाख रुपए से 9 लाख रुपए तक की है।