PM Awas Yojana: आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के द्वारा अब प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 की शुरुआत की तैयारी की जा रही है।आपको बता दे की सरकार के द्वारा 2015-16 से प्रधानमंत्री आवास योजना को शुरू किया गया था और ग्रामीण एवं शहरी परिवारों को इसका फायदा मिल रहा है।मंत्रालय के द्वारा पिछले 9 सालों में लागू की गई महत्वपूर्ण योजनाओं को आगे बढ़ाने की तैयारी के बारे में बताते हुए जानकारी दिया गया है कि जल प्रबंधन में सामुदायिक भागीदारी का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। इसके साथ ही साथ ही स्मार्ट सिटी मिशन में एडवांस अर्बन इनोवेशन एवं टेक्नोलॉजी का प्रयोग भी किया जा रहा है।
मंत्रालय के ऑर्डिनल सेक्रेटरी दी धारा ने अटल नवीनीकरण एवं शहरी परिवर्तन मिशन में महिलाओं के सेल्फ हेल्प ग्रुप की भागीदारी के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस मिशन को कम्युनिटी बेस्ड बनाकर पानी के इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार की नींव रखी जा सकती है।उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं के ग्रुप को ट्रेनिंग देकर उन्हें वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट भेजा जा रहा है और जल प्रशिक्षण सुविधाओं की कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी दिया जा रहा है।
PM Awas Yojana(स्टूडेंट्स भी मिशन के साथ जुड़ रहे)
इसके साथ ही स्टूडेंट्स को भी मिशन के साथ जोड़ा जा रहा है और उन्हें आईकार्ड देकर वाटर कनेक्शन चेक करने, जलाशयों का स्टेटस जांचने समेत जल इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े कई प्रोजेक्ट दिए जा रहे हैं। इससे कंपनी की रिपोर्ट भी वेरिफाई हो जाती है। अभी तक महिलाओं के 350 सेल्फ हेल्प ग्रुप को वॉटर सेक्टर से जोड़ा जा चुका है।
Also Read:Government Yojana: केवल इन्ही महिलाओं को मिलेगा फ्री सिलाई मशीन, अप्लाई करने से पहले जान ले अपडेट
कई शहरों में इस मिशन के बाद पानी की समस्या दूर हो गई है। आवास मंत्रालय के डीजी- मीडिया राजीव जैन का कहना है कि पिछले 9 वर्षों में शहरी क्षेत्र में निवेश में काफी इजाफा हुआ है। आवास में निजी क्षेत्र के निवेश में भी काफी बढ़ोतरी देखी गई है। परिवार की महिला मुखिया या संयुक्त स्वामित्व पर आवास उपलब्ध कराकर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया गया है।
जिन लोगों के पास अपना घर नहीं है उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत घर दिया जाता है ताकि वह अपनी जिंदगी अच्छे से गुजार सके और उनके जिंदगी में कोई परेशानी ना आए। प्रधानमंत्री के द्वारा इस योजना की शुरुआत की गई है और इसके तहत हर व्यक्ति को घर उपलब्ध कराया जाता है जिनके पास कोई जमीन नहीं हो और घर ना हो।