DA HIKE: महीने के पहले दिन राज्य सरकार ने दी खुशखबरी, महंगाई भत्ते में हुई 9% की बढ़ोतरी

Jyoti Mishra
2 Min Read

DA HIKE: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के पेंशनधारियों और नौकरी पैसा लोगों को बड़ा खुशखबरी दिया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के द्वारा महंगाई भत्ते में 9% की बढ़ोतरी कर दी गई है जिसके बाद से राज्य के सरकारी कर्मचारी खुशी से झूम उठे हैं।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 10 जुलाई को पेश होने वाले पूर्णकालिक बजट से पहले राज्य के कर्मचारियों को बड़ा खुशखबरी दिया है। आपको बता दे कि छठे वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों की महंगाई भत्ते में 9% की बढ़ोतरी की गई है और 5 और 6 वे वेतनमान का चयन करने वाली कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 9% की बढ़ोतरी हुई है।

महंगाई भत्ते में 9% की बढ़ोतरी होने से सरकारी कर्मचारियों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है और इसको लेकर सरकार ने नोटिफिकेशन भी जारी किया है। इस नोटिफिकेशन के बाद सरकारी कर्मचारियों का चेहरा खुशी से खिल गया है और इस निर्णय के बाद पांचवें वेतनमान में महंगाई भत्ता 427 परसेंट से बढ़कर 443 परसेंट और छठे वेतनमान में 230 परसेंट से बढ़कर 249 परसेंट हो गया है।

DA HIKE: महंगाई भत्ते में हुई बढ़ोतरी

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर जानकारी दी सुशासन को समर्पित प्रदेश सरकार ने पांचवें एवं छठे वेतनमान के अंतर्गत राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनरों के महंगाई भत्ते में क्रमश: 16% एवं 9% की बढ़ोतरी का निर्णय लिया है।

Also Read:Rajasthan Bakri Palan Yojana: बकरी पालन के लिए सरकार दे रही है 5 लाख का लोन, जाने कैसे करें अप्लाई

DA increased Update


लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने राज्य कर्मचारियों को चार प्रतिशत महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करने की घोषणा की थी लेकिन राजस्थान सरकार ने इस घोषणा को बढ़ाते हुए 9% कर दिया है मुख्यमंत्री की इस घोषणा से राज्य के कर्मचारी और पेंशनरों को लाभ मिलेगा इसके लिए वित्त विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिए हैं।

TAGGED: ,
Share This Article
Follow:
पिछले 4 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ी हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया हैं। मैं होशंगाबाद मीडिया, बिहार वॉइस, झारखंड खबरी, दैनिक सत्ता, यूपी लाइव न्यूज़ आदि वेबसाइटो पर खबर लिखने का अनुभव प्राप्त किया है। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगों के बीच सटीक और सरल भाषा में खबरें पहुंचाने का रहा है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *