Sukanya Samriddhi Yojana : केंद्र सरकार के द्वारा हर क्षेत्र में महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है। 2015 में केंद्र सरकार के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की गई थी। इस योजना के अंतर्गत 10 साल से कम उम्र की बेटी का आप खाता खुलवा सकते हैं और बेटी जब 21 साल की होगी तो मैच्योरिटी पर आपको अच्छी रकम मिलेगी।
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) पर सालाना 7.6 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिल रहा है, जो फिक्स्ड डिपॉजिट, राष्ट्रीय बचत पत्र, मंथली इनकम स्कीम, किसान विकास पत्र और रेकरिंग डिपॉजिट जैसी योजनाओं से ज्यादा है। इसके अलावा SSY पर आपको इनकम टैक्स में छूट भी मिलती है। सुकन्या समृद्धि खाता किसी भी पोस्ट ऑफिस या बैंक की शाखा में खुलवाया जा सकता है। हम यहां सुकन्या समृद्धि योजना से जुड़ी सभी जरूरी बातें बता रहे हैं।
बैंक या पोस्ट ऑफिस में ऐसे खोलें SSY अकाउंट (Sukanya Samriddhi Yojana )
सबसे पहले आपको सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट खोलने के लिए डाकघर या बैंक जाकर फॉर्म लेना होगा।
इसके लिए बेटी का बर्थ सार्टिफिकेट, पैरेंट्स का फोटो, पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ भी देना होगा।
बैंक या पोस्ट ऑफिस से आपके डॉक्युमेंट्स का वेरिफिकेशन होने के बाद आपका अकाउंट खुल जाएगा।
अकाउंट खुलने के बाद अकाउंट होल्डर को पासबुक भी दी जाती है।
इस योजना में आप 2 ही बेटियों का खाता खोल सकती हैं। अगर जुड़वां बेटियां पैदा हुई हैं तो तीन खाते खोल सकती हैं।
SSY अकाउंट को न्यूनतम 250 रुपए से शुरू कर सकते हैं। इसमें एक वित्त वर्ष में 250 से 1.50 लाख तक जमा किए जा सकते हैं।
इस अकाउंट में आपको 15 साल तक पैसे जमा करने होते हैं। वहीं, 21 साल में अकाउंट मेच्योर हो जाता है।
यदि बेटी की मृत्यु हो जाती है तो अकाउंट का सारा पैसा परिवार को ब्याज के साथ लौटा दिया जाता है।
हर महीने 10 हजार जमा करने पर 50 लाख का एकमुश्त रिटर्न
Also Read:Instant Personal Loan: 24 घंटे में मिलेगा एक लाख का पर्सनल लोन, जानें कैसे करना है अप्लाई