अपने बच्चों को बचाने के लिए चिड़िया ने दे दी अपनी जान, Viral Video देख लोग बोले-मां से बड़ा कोई नहीं…

Jyoti Mishra
2 Min Read
IMG 20240724 WA0011

Viral Video: किसी भी इंसान के लिए उसकी मां से बड़ा कोई नहीं होता और मां भगवान का दिया हुआ अनमोल तोहफा होती है. बच्चों के लिए माँ किसी से भी लड़ जाती है और बच्चों को मां शेर के मुंह से भी छीनकर लाती है. माँ सिर्फ इंसानों के लिए नहीं बल्कि जानवर और पक्षियों के लिए भी काफी जरूरी होती है.

माँ है अनमोल तोहफा (Viral Video)

मां बच्चे से बेहद प्यार करती है और माँ से ज्यादा प्यार किसी भी इंसान या जानवर को कोई नहीं कर सकता. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक चिड़िया अपने बच्चों को बचाने के लिए खुद अपनी जान दे देती है.

https://www.instagram.com/reel/C9skPuSR_Qs/?igsh=YzAyMDM1MGJkZA==

वायरल हो रहा ये वीडियो कनाडा का बताया जा रहा है. जहां एक जहरीला सांप, पेड़ में बने पक्षी के घोसले के अंदर घुसकर उसके बच्चों को खाने की कोशिश करता है. यह सब चीज है चिड़िया देखी है और वह अपने बच्चों को बचाने के लिए सांप से लड़ने लगती है और अंत तक लड़ती है. बच्चों को बचाने के लिए माँ खुद अपना जान दे देती है.

Also Read:Trending News: भूत से शादी करने वाली है यह लड़की, प्रेमी से किए वादे के लिए लिया बड़ा फैसला

जमकर वायरल हो रहा है यह वीडियो (Viral Video)

Viral Video

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @natureismetal नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोग देख चुके हैं और हर कोई बहादुर मां की जमकर तारीफ कर रहा है. एक ने लिखा- मां ने अपने बच्चों के लिए खुद की बलि चढ़ा दी.

दूसरे ने लिखा- मां हमेशा अपने बच्चों की रक्षा करती है. एक यूजर ने शायराना अंदाज में लिखा है, रुके तो चांद जैसी है, चले तो हवाओं जैसी है, वो मां ही है जो धूप और बरसात में छांव जैसी है, जबकि एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है, एक मां ही यह सब कर सकती है.

Share This Article
Follow:
पिछले 4 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ी हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया हैं। मैं होशंगाबाद मीडिया, बिहार वॉइस, झारखंड खबरी, दैनिक सत्ता, यूपी लाइव न्यूज़ आदि वेबसाइटो पर खबर लिखने का अनुभव प्राप्त किया है। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगों के बीच सटीक और सरल भाषा में खबरें पहुंचाने का रहा है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *