MP Weather Alert: मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी है और भारी बारिश होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. आज मध्य प्रदेश के 16 जिलों में भारी बारिश हो सकती है और इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. जबलपुर रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है जिसके बाद ट्रेनों के स्पीड पर काफी असर पड़ा है और कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है वहीं कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट कर दिए गए हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के सीहोर, खरगोन, हरदा, बड़वानी, खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल, मंडला, नर्मदापुरम, बालाघाट, सिवनी में तेज बारिश का अलर्ट है. जबकि, उज्जैन, भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर में रुक-रुककर पानी गिरता रहेगा. पिछले 24 घंटों में इंदौर में 0..1 मिमी, सतना में 88 मिमी, उज्जैन में 0.2 मिमी, रतलाम में 80 मिमी, भोपाल में 0.4 मिमी, खरगोन में 20 मिमी, छिंदवाड़ा में 0.4 मिमी, ,नर्मदापुरम में 16 मिमी, जबलपुर में 1 मिमी, खंडवा में 11 मिमी, दमोह में 1 मिमी, मंडला में 9 मिमी, खजुराहो में 2 मिमी, पचमढ़ी में 7 मिमी, उमरिया में दो मिमी, सिवनी में 6 मिमी, नौगांव में 3 मिमी, धार में 3 मिमी, रीवा-सीधी, बैतूल-मलाजखंड में 5 मिमी बारिश हो चुकी है.
जबलपुर में डूबे रेलवे ट्रैक (MP Weather Alert)
जबलपुर में भारी बारिश होने की वजह से रेलवे ट्रैक पर पानी भरने लगा है और जबलपुर के सिहोरा क्षेत्र के डंडी रेलवे स्टेशन का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें आप देख सकते हैं कि कैसे यहां पर पूरा पानी भर गया है. यहां पर पानी भरने की वजह से लोको पायलट धीरे-धीरे ट्रेन चला रहे हैं.
बारिश में अनहोनी की आशंका होती है (MP Weather Alert)
पश्चिम मध्य रेलवे मंडल के सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव ने बताया कि कई जगहों पर रेल ट्रैक पानी में डूब गए हैं. पानी के साथ मिट्टी और सिल्ट भी पटरियों पर आ गई है. इससे अनहोनी की आशंका रहती है. डुंडी रेल ट्रैक पर पानी भरा होने की सूचना पर तत्काल ट्रैक मैन एक्टिव हुए और उन्होंने पटरियों से पानी निकालने की व्यवस्था बनाई.