MP Weather Alert: मध्य प्रदेश में कई दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है और बारिश के वजह से अब लोगों की परेशानियां भी बढ़ने लगी है। राज्य के कई जिलों में हल्के बादल छाए हुए हैं और अगले 24 घंटे के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश में चमक गरज के साथ तूफानी बारिश होने का अलर्ट मौसम वैज्ञानिकों ने जारी किया है।
आज प्रदेश के इन इलाकों में होगी भारी बारिश (MP Weather Alert)
मौसम विभाग के पूर्व वरिष्ठ विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में मानसून द्रोणिका बीकानेर, सीकर, सीधी रांची दीघा होती हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रहा है। राज्य से गुजर रहे मानसून द्रोणिका के अतिरिक्त उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश में एक चक्रवर्ती हवा का घेरा बना है जिसके वजह से मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने वाली है। आज मध्य प्रदेश के सागर बैतूल नर्मदा पुरम भोपाल इंदौर खंडवा आदि जिलों में भारी बारिश हो सकती है।
आज ग्वालियर चंबल और प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने वाली है। राज्य में रिमझिम बारिश का दौर अभी कुछ दिनों तक जारी रहेगा। लगातार होने वाली बारिश के वजह से मध्य प्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ जैसे स्थिति बन गई है और लोगों की परेशानी बढ़ने लगी है।
कहां कितनी वर्षा (MP Weather Alert)
पिछले 24 घंटों के दौरान रविवार सुबह 8.30 बजे से सोमवार सुबह तक शिवपुरी की भारी वर्षा के अतिरिक्त नर्मदापुरम में 52.7 मिमी मध्यम वर्षा हुई, तो मंडला में 31 मिमी, खंडवा में 27 मिमी, सतना में 16 मिमी, सीधी में 15.4 मिमी, उमरिया में 14 मिमी वर्षा दर्ज की गई। सोमवार को दिन में भी छिटपुट वर्षा का सिलसिला जारी रहा और शाम 5.30 बजे तक गुना में 17 मिमी, भोपाल में 16 मिमी तो मंडला और दमोह में छह-छह मिमी वर्षा दर्ज की गई।