UPSC Success Story: पढ़ने का नहीं मिलता था टाइम, मात्र 4 महीना की तैयारी में सौम्या शर्मा बनी IAS, प्रेरणादायक है कहानी

Jyoti Mishra
4 Min Read
IMG 20240724 WA0011

UPSC Success Story: यूपीएससी की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है और हर साल लाखों की संख्या में अभ्यर्थी इस परीक्षा को पास करने के लिए तैयारी करते हैं। इस परीक्षा को पास करना इतना आसान नहीं होता है।

कुछ बच्चे मुश्किलों के आगे हार मानकर पढ़ाई छोड़ देते हैं वहीं कुछ ऐसे भी बच्चे हैं जो जिद से अपना मंजिल हासिल करना चाहते हैं। आज हम आपको एक ऐसे अभ्यर्थी की कहानी बता रहे हैं जो बेहद कम समय में कड़ी मेहनत से यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा को पास कर दिखाई।

यूपीएससी कि परीक्षा किया टॉप (UPSC Success Story)

UPSC Success Story

हम आपको IAS सौम्या की कहानी बताने वाले हैं. IAS सौम्या ने कभी भी मुश्किलों के आगे हार नहीं माना और अपनी इस संघर्ष में उम्मीद नहीं टूटने दी। सौम्या शर्मा को कम उम्र में ऐसा झटका लगा जिससे उनकी पूरी जिंदगी बदल गई लेकिन सौम्या ने कभी भी इस चुनौती को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया। सौम्या ने इस मुश्किल एग्जाम को पास करने का मन बना लिया और जो भी चुनौती सामने आई उससे लड़ती गई।

इस सफर के दौरान सौम्या को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा, पर वे अपने लक्ष्य से विमुख नहीं हुईं। सौम्या ने सभी चुनौतियों को पार कर यूपीएससी परीक्षा 2017 में AIR 9 रैंक हासिल की।

जानें कौन हैं आईएएस सौम्या शर्मा (UPSC Success Story)

images 10

आपको बता दे सौम्या शर्मा दिल्ली की रहने वाली है और 2017 में पहले ही अटेम्प्ट में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास कर दिखाई। सौम्या की शुरुआती पढ़ाई दिल्ली से हुई इसके बाद उन्होंने नेशनल लॉ कॉलेज से वकालत की डिग्री हासिल की। ला के लास्ट ईयर में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा देने का मन बनाया और इसके लिए उन्होंने मुश्किलों का सामना करना शुरू किया। कठिन संघर्ष के बाद उन्हें सफलता मिली।

Also Read:Trending News: भूत से शादी करने वाली है यह लड़की, प्रेमी से किए वादे के लिए लिया बड़ा फैसला

एक दिन में चढ़ी 3 बार सलाइन (UPSC Success Story)

UPSC Success Story


गौरतलब है कि सौम्या ने जब UPSC एग्जाम में बैठने का फैसला किया तो प्री-एग्जाम की तैयारी के लिए उनके पास सिर्फ 4 माह का ही समय बचा था। सौम्या ने कम समय में ही कड़ी मेहनत की। आखिरकार सौम्या की मेहनत रंग लाई और उन्होंने पहले ही प्रयास में प्री-एग्जाम पास कर लिया। इसके बाद सौम्या को मेंस परीक्षा देनी थी।

जिसमें सौम्या ने अपनी जी-जान लगा दी। लेकिन मुश्किलों ने सौम्या की राह एक बार फिर घेरा, जिसे सौम्या ने कड़ा जबाव दिया। दरअसल, जिस दिन मेंस की परीक्षा थी,उसी दिन सौम्या को तेज बुखार आ गया। सौम्या की हालात ऐसी थी एक दिन में उन्हें 3 बार सलाइन चढ़ाई जाती थी,लेकिन सौम्या ने हार नहीं मानी और परीक्षा में शामिल हुईं। सौम्या की मेहनत रंग लाई सौम्या ने ये भी परीक्षा पास कर ली।

Share This Article
Follow:
पिछले 4 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ी हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया हैं। मैं होशंगाबाद मीडिया, बिहार वॉइस, झारखंड खबरी, दैनिक सत्ता, यूपी लाइव न्यूज़ आदि वेबसाइटो पर खबर लिखने का अनुभव प्राप्त किया है। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगों के बीच सटीक और सरल भाषा में खबरें पहुंचाने का रहा है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *