Viral News: यह शख्स है रियल लाइफ टर्मिनेटर,इसने अपनी एक आंख निकलवाकर उसकी जगह लगाया है वायरलेस कैमरा, जानें 

Jyoti Mishra
4 Min Read
Viral News:

IMG 20240811 WA0037

Viral News: हमारी जिंदगी में कैमरे का काफी ज्यादा इस्तेमाल होता है और इसके इस्तेमाल से हम कई तरह के काम करते हैं। इंसान का आंख कैमरे की तरह काम करता है जो की नर्वस सिस्टम से कनेक्ट होता है। ऐसे में हमें आसपास की चीज आंखों से देखने में मदद मिलती है। आंखों की मदद से हम आसपास की चीज को आसानी। लेकिन क्या आप जानते हैं एक ऐसा शख्स है जो अपनी आंख को निकलवा कर उसके जगह पर कैमरा फिट करवा लिया है।ऐसा फिल्म मेकर Rob Spence ने किया। Terminator एक हॉलीवुड मूवी है।

रॉब स्पेस ने कहा कि उन्होंने 2007 में अपनी आंखों को रिमूव करवा कर उसकी जगह पर कैमरा फिट करवा दिया। इसकी जगह पर बैटरी सर्किट बोर्ड और कैमरा सेंसर भी है। तो आईए जानते हैं इसके पीछे की पूरी कहानी।

बचपन में हुआ था इनके साथ एक हादसा (Viral News) 

Rob Spence ने कहा कि जब वे छोटे थे, तब उनके साथ एक हादसा हुआ था. उस समय में वे गोली चला रहे थे और बंदूक को गलत तरीके से पकड़ा था, जिसकी वजह से गोली उनके खुद लग गई। लगने के कारण उनकी आंखों की कई सर्जरी हुई और उसके बाद उनकी असली आंखों को निकाल लिया गया। उनकी आंखें निकालने के बाद उसे जगह पर नकली आंख लगा दिया गया लेकिन वह ऐसे आंख के काफी खिलाफ थे। इसके बाद उन्होंने इसके जगह पर कैमरा लगाने का फैसला किया था।

आंख में लगा है वायरलेस कैमरा (Viral News) 

 

Rob Spence के कर्मचारी डिजाइनर Kosta Grammatis ने इसमें उनकी हेल्प की और उनके लिए एक ऐसा वायरलेस कैमरा तैयार किया है, जो नकली आंख के अंदर लगाया जा सकता है।

एक कैमरे में बहुत कुछ (Viral News)

उन्होंने बताया कि इस कैमरा के अंदर एक माइक्रो ट्रांसमीटर इस स्माल बैटरी और मिनी कैमरा लगा हुआ है इसके साथ ही एक मैग्नेटिक स्विच दिया गया है। इस स्विच की मदद से यूजर्स कैमरे को ऑन और ऑफ कर सकते हैं।

 

फुल चार्ज पर करता है कितना काम?

आपको बताया कि इसे एक बार फुल चार्ज करने पर 30 मिनट तक यह काम करता है हालांकि यह कैमरा ऑप्टिक नर्व सिस्टम से कनेक्ट नहीं होता है। वह इस कैमरा का अपनी फिल्म मेकिंग में इस्तेमाल करते हैं।

इस प्रोस्थेटिक आंख के अंदर फिट किए गए कैमरे के अंदर तीन ऑप्शन मिलते हैं. इसमें एक बॉयोलॉजिकल रिएलिस्टिक और ग्लोइंग रेड वर्जन मौजूद है.साल 2009 में इसको गिनीज वर्ल्ड ऑफ बुक रिकॉर्ड में इसको दर्ज भी किया जा चुका है।

द टर्मिनेटर एक हॉलीवुड मूवी है. इसकी अब तक कई सीरीज आ चुकी हैं. सबसे पहले द टर्मिनेटर 1984 में रिलीज़ की गई थी. इस फिल्म को जेम्स कैमरून ने निर्देशित किया था. इस फिल्म में अर्नोल्ड श्वार्जनेगर को आईबॉर्ग के रूप में दिखाया है.

Also Read:Betul News: बाजार में मांस, मटन, मछली पर प्रतिबंध, सर्व सम्मति से लिया निर्णय, उल्लंघन पर थाने में होगी शिकायत

Share This Article
Follow:
पिछले 4 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ी हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया हैं। मैं होशंगाबाद मीडिया, बिहार वॉइस, झारखंड खबरी, दैनिक सत्ता, यूपी लाइव न्यूज़ आदि वेबसाइटो पर खबर लिखने का अनुभव प्राप्त किया है। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगों के बीच सटीक और सरल भाषा में खबरें पहुंचाने का रहा है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *