IAS SUCCESS STORY: यूपीएससी 2023 का परिणाम जैसे ही घोषित हुआ था पवन के गांव में काफी रौनक छा गया था क्योंकि पवन एक गरीब परिवार के होते हुए भी अपने माता-पिता का नाम रोशन की है और यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा पास कर दिखाएं.
आपको बता दे की पवन के पिता गांव के किस है जो खेती-बाड़ी के साथ ही मजदूरी करते हैं और उनकी मां हाउसवाइफ है. उनकी सबसे बड़ी बहन गोल्डी BA करके प्राइवेट स्कूल में पड़ता है और वही उनकी छोटी बहन सोनिया 12वीं की पढ़ाई करती है.
मुश्किलों के आगे नहीं मानी हार (IAS SUCCESS STORY)
मां सुमन का कहना है कि संसाधन न होते हुए भी बेटे ने बड़ा काम किया है. घर पर न बिजली है ना पानी की सुविधा, छप्पर का मकान है, जिसकी छत बारिश में टपकती है. घर पर आज भी चूल्हा जलता है, गैस का सिलेंडर भराने के लिए पैसे नहीं रहते.पवन ने 2017 में नवोदय स्कूल से इंटर की परीक्षा पास की थी. इसके बाद इलाहाबाद से बीए की परीक्षा पास की. बाद में दिल्ली एक कोचिंग सेंटर में सिविल सर्विस की तैयारी शुरू कर दी. कुछ विषयों की कोचिंग ली और वेबसाइट की मदद ली. दो साल कोचिंग के बाद अधिकतर समय उन्होंने सेल्फ स्टडी की.
तीसरे प्रयास में मिली सफलता (IAS SUCCESS STORY)
पवन कुमार का कहना है कि तीसरे प्रयास में उन्हें यह सफलता मिली है. इस कामयाबी में उन्हें माता-पिता का भरपूर सहयोग मिला. पिता मुकेश कुमार का कहना है कि उन्हें बेटे की कामयाबी पर बड़ा अच्छा लग रहा है. मां सुमन खुशी से फूले नहीं समा रही है. मंगलवार उनके घर पर पवन कुमार को बधाई देने व मिठाई खिलाने वालों का देर रात तक सिलसिला चलता रहा.