छत से टपकता था पानी,मुश्किलों में गुजरा बचपन, फिर भी नहीं मानी हार, गरीब का बेटा बना IAS – Copy

Jyoti Mishra
2 Min Read

IAS SUCCESS STORY: यूपीएससी 2023 का परिणाम जैसे ही घोषित हुआ था पवन के गांव में काफी रौनक छा गया था क्योंकि पवन एक गरीब परिवार के होते हुए भी अपने माता-पिता का नाम रोशन की है और यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा पास कर दिखाएं.

आपको बता दे की पवन के पिता गांव के किस है जो खेती-बाड़ी के साथ ही मजदूरी करते हैं और उनकी मां हाउसवाइफ है. उनकी सबसे बड़ी बहन गोल्डी BA करके प्राइवेट स्कूल में पड़ता है और वही उनकी छोटी बहन सोनिया 12वीं की पढ़ाई करती है.

मुश्किलों के आगे नहीं मानी हार (IAS SUCCESS STORY)

IAS SUCCESS STORY

मां सुमन का कहना है कि संसाधन न होते हुए भी बेटे ने बड़ा काम किया है. घर पर न बिजली है ना पानी की सुविधा, छप्पर का मकान है, जिसकी छत बारिश में टपकती है. घर पर आज भी चूल्हा जलता है, गैस का सिलेंडर भराने के लिए पैसे नहीं रहते.पवन ने 2017 में नवोदय स्कूल से इंटर की परीक्षा पास की थी. इसके बाद इलाहाबाद से बीए की परीक्षा पास की. बाद में दिल्ली एक कोचिंग सेंटर में सिविल सर्विस की तैयारी शुरू कर दी. कुछ विषयों की कोचिंग ली और वेबसाइट की मदद ली. दो साल कोचिंग के बाद अधिकतर समय उन्होंने सेल्फ स्टडी की.

Also Read:Betul News: बैतूल में बड़ा हादसा टला, 2013 में जहां बह गया था ट्रैक, वहीं फिर से धंस गया, ट्रेन को लगा झटका तो सामने आई बात

तीसरे प्रयास में मिली सफलता (IAS SUCCESS STORY)

पवन कुमार का कहना है कि तीसरे प्रयास में उन्हें यह सफलता मिली है. इस कामयाबी में उन्हें माता-पिता का भरपूर सहयोग मिला. पिता मुकेश कुमार का कहना है कि उन्हें बेटे की कामयाबी पर बड़ा अच्छा लग रहा है. मां सुमन खुशी से फूले नहीं समा रही है. मंगलवार उनके घर पर पवन कुमार को बधाई देने व मिठाई खिलाने वालों का देर रात तक सिलसिला चलता रहा.

Share This Article
Follow:
पिछले 4 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ी हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया हैं। मैं होशंगाबाद मीडिया, बिहार वॉइस, झारखंड खबरी, दैनिक सत्ता, यूपी लाइव न्यूज़ आदि वेबसाइटो पर खबर लिखने का अनुभव प्राप्त किया है। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगों के बीच सटीक और सरल भाषा में खबरें पहुंचाने का रहा है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *