Weather Alert: मध्य प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है और बारिश होने की वजह से नदियों का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. कई जगह पर बारिश जैसे हालात हो गए हैं और मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों तक राज्य के कई जिलों में भारी- बारिश होने वाली है.
उत्तर पश्चिम भारत के हाल (Weather Alert)
मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों तक हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड पूर्वी राजस्थान,हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, पश्चिम राजस्थान में बारिश के आसार हैं। इस दौरान मंगलवार को उत्तराखंड, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और पूर्वी राजस्थान में बहुत भारी बारिश हो सकती है। पश्चिम राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली अगले 2 दिनों के दौरान उमस हों सकती हैं।
अन्य राज्यों में कैसे हाल (Weather Alert)
गुजरात, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र में 24 जुलाई तक अति भारी बारिश के आसार हैं। जबकि, पूर्वी मध्य प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश और ओडिशा में 24 जुलाई तक बहुत तेज बारिश हो सकती है। इसके अलावा तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में 27 जुलाई तक, ओडिशा, केरल, माहे, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में 25 से 27 जुलाई तक, झारखंड में 25 जुलाई तक, गंगीय पश्चिम बंगाल में 24 जुलाई तक भारी बारिश की संभावनाएं हैं.
उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश होने की वजह से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं और कई जगह सड़क धंस गई है जिसके वजह से स्कूल बंद कर दिए गए हैं. आपको बता दे कि उत्तराखंड में भारी बारिश होने से जलस्तर बढ़ गया है और कई जगह नदियों में घर समा गए हैं.