Ladli Bahan Yojana: मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा लाडली बहन योजना की शुरुआत की गई है और यह एक शानदार योजना है। इस योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश सरकार महिलाओं को सक्षम बनाने का प्रयास करती है। पहले लाडली बहन योजना के अंतर्गत ₹1000 की राशि दी जाती थी लेकिन अब इस राशि को 250 रुपए बढ़ा दिया गया है और अब 1250 रुपए की राशि दी जाती है।
योजना का लाभ कौन उठा सकता है? (Ladli Bahan Yojana)
मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही लाडली बहन योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से गरीब महिलाओं का सहायता करना है। जिन महिलाओं के परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख रुपए से कम है वह इस योजना का लाभ उठा सकती हैं और इसके साथ ही परिवार का कोई भी सदस्य टैक्स पर नहीं होना चाहिए। इस योजना का लाभ उसे मिलेगा जिसके पास 5 एकड़ से अधिक जमीन ना हो।
इस योजना को मध्य प्रदेश की महिलाएं बेहद पसंद करती है और शिवराज सरकार ने इस योजना का शुरूआत किया था लेकिन अब मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के द्वारा भी इस योजना का संचालन किया जाता है।
लाडली बहना योजना के फायदे
प्रत्येक पात्र महिला को उसकी पात्रता अवधि में हर महीने 1250 रुपये की राशि दी जाती है। यदि कोई महिला 60 वर्ष से कम उम्र की है और किसी अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पहले से ही प्रति माह 1250 रुपये से कम प्राप्त कर रही है, तो उस महिला को भी 1250 रुपये तक की राशि दी जाएगी।
लाडली बहना योजना के लिए पात्रता
इस योजना के लिए आवेदक को मध्य प्रदेश का निवासी होना जरूरी है। आवेदक महिला अविवाहित या विवाहित हो सकती है। विवाहित महिलाओं में विधवा, और तलाकशुदा महिलाएं भी शामिल हैं। जिस साल आवेदन किया जाए, उस साल 1 जनवरी को आवेदक की उम्र 21 वर्ष पूरी हो चुकी होनी चाहिए और अधिकतम उम्र 60 वर्ष से कम होनी चाहिए।