रंग लाए कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी के प्रयास
CM HELPLINE RATING : बैतूल। हर माह 19 तारीख की शाम 7.30 बजे को आने वाली रेटिंग में सीएम हेल्पलाईन के इतिहास में ओवरऑल बैतूल जिला टॉप में रहा है। बैतूल कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के सख्त रवैये और फोकस की वजह से बैतूल सीएम हेल्पलाईन में इस स्थिति में पहुंचा है। बैतूल जिले में कुल प्राप्त शिकायतें 5901 है। इसमें से संतुष्टि के साथ 50.27 फीसदी वेटेज से हल हुई। 50 दिन से अधिक की शिकायतों के निराकरण का प्रतिशत 13.64 का वेटेज रहा।
इसके अलावा निम्न गुणवत्ता के आधार पर बंद शिकायतों का वेटेज 10 प्रतिशत रहा। नॉन अटेंडेंट शिकायतों का वेटेज 9.68 फीसदी रहा। कुल वेटेज स्कोर 83.62 फीसदी के साथ ए ग्रेड में रहा और यह प्रदेश में टॉप है। यह द्वितीय समूह में टॉप की स्थिति है। वहीं प्रथम समूह में जो टॉप जिला सिहोर है उसका कुल वेटेज स्कोर 79.63 है, वह भी बैतूल से कम है।
MP Weather Alert: मध्यप्रदेश के इन जिलों में आज तेज हवा के साथ होगी बारिश, जाने अपने जिले का हाल