Cyber Fraud: पूरी दुनिया में साइबर क्राइम की घटना है बढ़ने लगी है जिसके वजह से आम जनता परेशान रहती है। साइबर क्राइम करने वाले लोग बड़े ही चालाकी से जनता को पागल बनाते हैं और उनके अकाउंट से पैसे ठग लेते हैं। सरकार के द्वारा कई बड़े कदम उठाए जा रहे हैं ताकि साइबर क्राइम की घटनाएं न हो लेकिन साइबर क्राइम की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। भारत में लगातार साइबर क्राइम की घटनाएं बढ़ती जा रही है। सरकार के द्वारा भी लगातार जनता को फ्रॉड को लेकर जागरूक किया जा रहा है और अपराध पर नियंत्रण के लिए जरूरी कदम भी उठाया जा रहा है।
सरकारी एजेंसी ने बताया इससे बचने का तरीका (Cyber Fraud)
भारत सरकार की एजेंसी Indian Computer Emergency Response Team (CERT-in) के X प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में जानकारी दिया गया है कि साइबर फ्रॉड से आप कैसे खुद को सुरक्षित रख सकते हैं। इसके साथ ही सेफ्टी के लिए कई बिंदु भी बताया गया है जिसे अपना कर आप साइबर फ्रॉड से बच सकते हैं।
इन टिप्स को अपनाकर साइबर फ्रॉड से बच सकते हैं आप (Cyber Fraud)
बैंक या किसी फाइनेंशियल अथॉरिटी की तरफ से टोल फ्री नंबर से कॉल आ सकती है इसके बाद आपसे ओटीपी मांगा जा सकता है लेकिन ऐसे कॉल से आपको सावधान रहने की जरूरत है। किसी अनजान व्यक्ति से आप ओटीपी या अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड या फिर बैंक अकाउंट के डिटेल शेयर ना करें। कैशबैक और रिवॉर्ड की लालच में आकर आप किसी भी तरह के ओटीपी को सेवर ना करें। अनजान नंबर से कॉल करके अगर कोई आपसे ओटीपी या फिर बैंक की जानकारी मांग रहा है तो तुरंत नंबर को ब्लॉक कर दें और इसके लिए आप साइबर क्राईम सेल को कंप्लेंट करें।