Gold-Silver Rate: आप अगर सोना चांदी खरीदने जा रहे हैं तो सोने चांदी के ताजा रेट के बारे में आपको जरूर जानकारी होनी चाहिए. आज सोना खरीदारों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है और सोने के रेट में आज गिरावट देखने को मिल रही है. आज सोना ₹350 सस्ता हुआ है, वहीं चांदी के रेट में ₹1200 की कमी देखने को मिल रही है.
19 जुलाई को सोने का रेट (Gold-Silver Rate)
आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शुक्रवार को 5 अगस्त की वेदर डिलीवरी वाला सोना 515 रुपए गिरकर 73640 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है वहीं 4 अक्टूबर की वायदा डिलीवरी वाला सोना 528 रुपए कमजोर होकर 74110 रुपए पर पहुंच गया है. 5 सितंबर का वायदा डिलीवरी वाला सोना 656 कम होकर 74514 रुपए पर व्यापार कर रहा है.
गुरुवार को इस लेवल पर बंद हुआ था व्यापार (Gold-Silver Rate)
इससे पहले गुरुवार को 5 अगस्त की वायदा डिलीवरी वाला सोना 74155 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था, जबकि 4 अक्टूबर की फ्यूचर डिलीवरी वाला सोना 74638 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर क्लोज हुआ था. इसके अलावा 5 दिसंबर की वायदा डिलीवरी वाला गोल्ड 75170 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बंद हुआ था.
सिर्फ सोना ही नहीं आज शुक्रवार को चांदी के रेट में भी भारी गिरावट देखने को मिल रही है और आज एमसीएक्स पर चांदी 958 गिरकर 90804 रुपए प्रति किलो बिक रहा है.चांदी के रेट में भी कमी आई है.