Government SCHEME: महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को सशक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है. यही योजनाओं में से एक योजना है महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम. केंद्र सरकार की यह योजना स्मॉल सेविंग स्कीम के अंतर्गत आता है जो की मात्रा 2 साल में 2.32 लख रुपए बना देती है. इसकी शुरुआत 2023 में हुई थी जो की महिलाओं के लिए एक शानदार योजना है.तो आईए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.
2 साल के लिए इसमें करना है निवेश (Government SCHEME)
पोस्ट ऑफिस की इस योजना में महिलाओं को ₹1000 रुपए 2 साल के लिए इन्वेस्ट करना है जिसमें उन्हें 2 लाख से अधिक का इन्वेस्टमेंट करना होता है. इस स्कीम में कई सम्मान सर्टिफिकेट अकाउंट ओपन किया जा सकता है लेकिन दोनों खातों के बीच 90 दिन से अधिक का अंतराल होना जरूरी है.
इतना मिलता है ब्याज
बात अगर इसमें भी व्याज की करें तो महिला सम्मान सर्टिफिकेट स्कीम में 7.5% का ब्याज हर साल मिलता है और यह योजना की पूर्ण अवधि 2 साल यानी कि आप 2 साल तक इसमें निवेश कर सकते हैं. उदाहरण के लिए मान लीजिए आप 1 जून 2024 से निवेश करना शुरू करते हैं तो 1 जून 2026 तक आपकी मैच्योरिटी पूरी हो जाएगी.
इस तरह खोलें खाता
अगर कोई महिला इस स्क्रीन के अंतर्गत खाता खोलना चाहती है, सोनी नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाना होगा इसके बारे में महिला सम्मान सर्टिफिकेट योजना के लिए फॉर्म भरना होगा. इसमें महिला को अपना नाम पता पैन नंबर आधार नंबर आदि देना होगा और उन्हें कितना पैसा निवेश करना होगा इसकी जानकारी देना होगा. इसके साथ ही पेन और आधार जैसे केवाईसी दस्तावेज भी जमा करना होगा. आपको महिला सम्मान सर्टिफिकेट की सारी डॉक्यूमेंट 2 साल तक संभालना होगा.