MP Weather Alert: आज मध्य प्रदेश के इन जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने तेज हवा चलने का जारी किया अलर्ट

Jyoti Mishra
2 Min Read

MP Weather Alert: मध्य प्रदेश में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है और चार दिनों से कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। बारिश होने के वजह से नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है वहीं दूसरी तरफ कई जिलों में बारिश के बाद उमस भरी गर्मी से भी लोग परेशान है।

मौसम विभाग की माने तो तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। मध्य प्रदेश के कई जिलों में 20 और 21 जुलाई को भारी बारिश होने की आशंका है। बारिश होने से जलस्तर नदियों का बढ़ जाएगा और बारिश के बाद कई जगह पर उमस भरी गर्मी भी रहने को मिल सकती है

जिले में 12 इंच से अधिक बारिश (MP Weather Alert)


1 जून से आज तक जिले में बारिश पर नजर डाले तो इस वर्ष अभी तक 12 इंच से अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है, जबकि बीते वर्ष इसी अवधि में 18 इंच से अधिक बारिश दर्ज हो चुकी थी। इस मान से इसबार मानसून की बारिश का दौर काफी हल्का बना हुआ है, जिले की 8 तहसीलों में से इछावर तहसील में ही मानसून सबसे अधिक मेहरबान बना हुआ हैं।

MP Weather Alert

इछावर में औसत बारिश से आधी के करीब 520.5 एमएम बारिश हो चुकी हैं। दूसरे नंबर पर सीहोर तहसील हैं जहां पर अभी तक 401.5 एमएम बारिश दर्ज हुई हैं । जिले की अन्य तहसील श्यामपुर में 372.5, आष्टा 315, जावर 225, भैरूंदा में 203.2, बुधनी में 194 तथा रेहटी में 277.2 एमएम बारिश हुई हैं।

Also Read:MP News: मध्य प्रदेश के स्कूलों में गुरु पूर्णिमा को होगा यह खास आयोजन, CM मोहन यादव ने जारी किया आदेश

Share This Article
Follow:
पिछले 4 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ी हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया हैं। मैं होशंगाबाद मीडिया, बिहार वॉइस, झारखंड खबरी, दैनिक सत्ता, यूपी लाइव न्यूज़ आदि वेबसाइटो पर खबर लिखने का अनुभव प्राप्त किया है। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगों के बीच सटीक और सरल भाषा में खबरें पहुंचाने का रहा है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *