Pradhan Mantri Ujjwala Yojana: चूल्हा और कोयला पर खाना बनाने की वजह से महिलाएं कई तरह की बीमारियों का शिकार हो रही थी जिसे छुटकारा दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2016 में पीएम उज्जवला योजना की शुरुआत की. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना महिलाओं के लिए बेहद फायदेमंद है और इस योजना के अंतर्गत महिलाएं कई तरह से लाभान्वित हो रही है.
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस योजना की शुरुआत की थी. जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिया जाता है. इतना ही नहीं पूरे साल महिलाएं एलपीजी गैस का ही उपयोग करें इसीलिए इन्हें सब्सिडी पर गैस सिलेंडर दिए जाते हैं.
इसके साथ ही कनेक्शन लेने पर 1600 रुपये की आर्थिक सहायता भी दी जाती है ताकि वे गैस कनेक्शन से जुड़ी अन्य जरुरी चीजें भी खरीद लें. गैस स्टोव खरीदने के लिए सरकार EMI की सुविधा भी देती है. आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए पात्रता क्या है, आवेदन कैसे किया जा सकता है और इसके लाभ क्या-क्या है.
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana
महिलाओं की सुरक्षा तथा सुरक्षित वातावरण बनाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को शुरू किया गया. आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों में लकड़ियों, गोबर के उपलों जैसी चीजों का खाना बनाने के लिए इंधन के रूप में उपयोग किया जाता है. इससे निकलने वाला धुआं कई बीमारियों की जड़ होता है. गरीब परिवारों के पास गैस सिलेंडर खरीदने के पैसे भी नहीं होते हैं.
इसीलिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का शुभारंभ किया गया. इतना ही नहीं योजना के बारे में प्रचार करने और स्वच्छ इंधन में खाने बनाने के लिए महिलाओं को प्रेरित करने में सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी. शुरुआत में सरकार ने विज्ञापनों, नुक्कड़ नाटकों और पोस्टर्स के माध्यम से महिलाओं को सन्देश दिया. जिसके बाद आज कई महिलाएं चूल्हे के धुएं से आजाद होकर एलपीजी गैस का खाना बनाने के लिए उपयोग कर रही है.
अब लोकेट के विकल्प पर क्लिक करके प्रक्रिया पूरी करें.
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को फॉर्म भरना होगा. जिसके लिए उसके पास कुछ दस्तावेजों का होना अनिवार है.
जरूरी डॉक्यूमेंट
आधार कार्ड
आधार कार्ड से लिंक बैंक खाता
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
निवास प्रमाण पत्र
बैंक खाते का विवरण
बीपीएल कार्ड
आयु प्रमाण पत्र
वोटर आईडी
जाति प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइज फोटो
बिना केवाईसी फॉर्म भरें आपको मुफ्त में फैस कनेक्शन नहीं मिल पाएगा. केवाईसी फॉर्म भरने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करें.
सबसे पहले आपको आधिकारिक साईट www.pmuy.gov.in पर जाना होगा.
यहां होम पेज पर डाउनलोड के विकल्प पर जाएं.
अब्ब आपके सामने चार फॉर्म आएँगे, जिनमें से केवाईसी वाले फॉर्म पर क्लिक कर उसे डाउनलोड करें.
फॉर्म का प्रिंट लेने के बाद उसमें मांगी गई सभी जानकारियां भरें.
अब अपने नजदीक के एलपीजी ऑफिस में यह फॉर्म जमा करा दें.